Breaking
1 Dec 2025, Mon

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला

बस्ती। रविवार को शैक्षणिक विकास और विद्यार्थियों में ज्ञान-वृद्धि को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से अखिल भारतीय समूह सहायता ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सल्टौआ विकास खण्ड क्ष्ेत्र के उर्मिला ऐजूकेशनल एकेडमी एकडेंगवा के परिसर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को संविधान की पुस्तक, बैग और चेक और नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।
प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 1150 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने इतिहास, भूगोल, विज्ञान, समसामयिक घटनाओं एवं सामान्य अध्ययन से जुड़े विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी ज्ञान क्षमता का परिचय दिया।
कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के बीच करायी गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सात्विक पाण्डेय प्रथम, अभिषेक मिश्र द्वितीय और श्रेया मिश्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा 9 से 12 तक के प्रतिभागियों में राहुल वर्मा प्रथम, मोहम्मद सैफ द्वितीय और अंकित कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त सभी उपस्थित छात्रों में स्कूली बैग का वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के आयोजन से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को विशेष अवसर मिलता है जो आगे बढने पर प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी होता है।
विशिष्ट अथिति विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुये कहा कि उन्हें ऐसे प्रतियोगिता में अवश्य हिस्सा लेना चाहिये। इससे ज्ञान में वृद्धि होती है।

डॉ. अजय चौधरी, पूर्व प्रधानाचार्य राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शोभा प्रसाद चौहान, उर्मिला ऐजूकेशनल एकेडमी के प्रबंधक गंगाराम चौधरी ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुये कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ न केवल विद्यार्थियों के ज्ञान का विस्तार करती हैं, बल्कि उनमें प्रतिस्पर्धा की स्वस्थ भावना और आत्मविश्वास भी बढ़ाती हैं। भविष्य में भी इस प्रकार की ज्ञानवर्धक गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया जाय जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। संचालन करते हुये विजय प्रकाश चौधरी ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। विजेताओं को जब पुरस्कार मिला तो उनके चेहरों पर प्रसन्नता, आत्मविश्वास देखने लायक था।
कार्यक्रम में अतुल चौधरी, रमेश चंद्र शिव चंद्र पासवान, विनोद मौर्या, कुलदीप सूरज गौतम तेजेंद्र निषाद के साथ ही अनेक अभिभावक, शिक्षक, छात्र उपस्थित रहे।

रिज़वान खान की रिपोर्ट
AKP News 786

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *